वक्फ संशोधन अधिनियम पर बहस में BJP और विपक्ष आमने-सामने आए। BJP ने दावा किया कि वे मुसलमानों के हित में काम कर रहे हैं, जबकि विपक्ष ने आरोप लगाया कि सरकार अपने वादे पूरे नहीं कर पाई है। बेरोजगारी, महंगाई और गरीबी के मुद्दों पर तीखी बहस हुई। विपक्ष ने सवाल उठाया कि सरकार ने JPC की सिफारिशें क्यों नहीं मानीं। BJP ने वक्फ बोर्ड की संपत्तियों पर कब्जे के मुद्दे को उठाया।